City Post Live
NEWS 24x7

रिम्स में फर्जी चिकित्सक पकड़ा गया, किया पुलिस के हवाले

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रिम्स में फर्जी चिकित्सक पकड़ा गया,  किया पुलिस के हवाले

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित राजेन्द्र आयुविज्ञान संस्थान( रिम्स) परिसर से शनिवार को जूनियर चिकित्सकों ने एक फर्जी चिकित्सक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। रिम्स के जूनियर चिकित्सकों ने पलामू निवासी गणेश मेहता पर फर्जी चिकित्सक होने का आरोप लगाया है। पुलिस पूछताछ में गणेश मेहता ने बताया है कि पलामू में उसका अपना एक अस्पताल है। उसी अस्पताल में काम करने वाले मिथिलेश नामक व्यक्ति के पिता की तबीयत खराब थी, जिसे लेकर वह रिम्स पहुंचे था। मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान रिम्स के डॉक्टर चंद्रभूषण से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद डॉ चंद्रभूषण ने उसे जेल भेजवाने की बात कहते हुए पुलिस को बुलाया और फर्जी चिकित्सक बता कर पुलिस के हवाले कर दिया।  बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि फर्जी डॉक्टर के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति से एमबीबीएस की डिग्री की मांग की गयी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.