महाशिवरात्रि के अवसर पर रांची के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य के शिव मंदिरों में शुक्रवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं को काफी भीड़ उमड़ गयी। इस दौरान श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये। इधर राजधानी रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी। लोग सुबह से ही मंदिर पहुंचकर जलार्पण कर रहे हैं।
इस क्रम में पूरा शहर के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। चहुंओर ओम नम: शिवाय, हर हर महादेव, जय भोलेनाथ के जयकारों से शहर के सभी शिवालय गूंज रहे हैं। शहर के कोकर, हिनू, बिरसा चौक, रातू रोड, नामकुम, लालपुर, हरमू, किशोरगंज सहित अन्य जगहों पर स्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। सभी श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा रहे हैं। इधर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए लगभग सभी मंदिरों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। पहाड़ी मंदिर में 10 से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसे लेकर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी मंदिर परिसर में तैनात किये गये हैं। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह चुस्त और दुरूस्त है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर और सूचना केंद्र भी बनाया गया है।
Comments are closed.