City Post Live
NEWS 24x7

पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाना प्राथमिकता : जगरनाथ महतो

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाना प्राथमिकता : जगरनाथ महतो

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाना प्राथमिकता है। महतो की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक गुरूवार को बोकारो में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित योजनाओं को ग्रामसभा से पारित करवाकर ट्रस्ट के समक्ष प्रस्तुत करना सभी मुखिया सुनिश्चित करें। गर्मी का मौसम भी दस्तक दे रहा है, इसलिए हमें अभी से ही पेयजल की चिंता करनी होगी। पानी की समस्या सहित स्वास्थ्य-शिक्षा के मुद्दों के निराकरण के लिए वार्षिक एक्शन प्लान बनाया जाएगा। एक्शन प्लान पर विचार-विमर्श के उपरांत इसे अनुमोदित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री महतो ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों  में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। जिन क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में उपकरणों की कमी है, वहां उपकरण उपलब्ध  करवाए जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.