City Post Live
NEWS 24x7

गिरिडीह जिला में जहरीली शराब से अबतक 15 लोगों की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गिरिडीह जिला में जहरीली शराब से अबतक 15 लोगों की मौत 
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले मेंं जहरीली  शराब से हाेने वाली मौत की संख्या बढकर 15 हो गई है । जिला के दो प्रखण्ड सरिया और देवरी में एक सप्ताह के अंदर 15 लोगों की मौत की खबर से प्रशासन में हडकम्प मच गया है । जहरीली शराब के सेवन से रविवार को इलाजरत दो और लोगो की मौत से संख्या बढकर 15 हो गई है ।  रविवार की सुबह सरिया के फकीरावा द गाँव के दुलेश्वर तूरी 45 और गंभीर रजक 40 ने दम तोड दिया।  वही देवरी प्रखण्ड के गाँदीकला गांव में एक अन्य इलाजरत युवक की मौत हुई है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रभावित गांवों में प्रशासन के अधिकारी मेडिकल टीम के साथ कैंप कर रक्त जॉच कर ओआरएस व जरूरी दवाईयो का वितरण कर रहे है ।
अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शुरुआती जॉच में जहरीले अलकोहल के सेवन का मामला प्रतीत हो रहा है लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। इसबीच प्रभावित गाँवों में  स्थानीय पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम बड़े पैमाने पर देशी शराब अड्डों में छापेमारी कर भट्ठियों को घ्वस्त करने में जूटी हैं। लोगो से शराब का सेवन नहींं करने और आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की जारही हैा  उल्लेखनीय है  कि उक्त दोनो प्रखण्डों में पिछले पॉच दिनों के दौरान यह सभी मौते हुई है और अभी भी कुछ लोग इलाजरत हैं ।

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.