City Post Live
NEWS 24x7

13 दिनों में 5,40,401 लोगों ने किया राजभवन उद्यान का दीदार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

13 दिनों में 5,40,401 लोगों ने किया राजभवन उद्यान का दीदार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची स्थित राजभवन उद्यान दो फरवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। 15 फरवरी तक आम लोग यहां आकर राजभवन उद्यान में लगे फूल पौधों का भ्रमण कर सकते हैं। पिछले 13 दिनों में 5,40,401 लोगों ने राजभवन उद्यान घूमा है। राजभवन उद्यान पहले 16 फरवरी तक खुलना था। लेकिन 16 की जगह अब 23 फरवरी को आम लोगों के लिए खुला रहेगा। राजभवन उद्यान में लगे कई तरह के गुलाबों के फूल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। यहां आने वाले युवक-युवती, बच्चे और बूढ़े भी इन फूलों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। राजभवन उद्यान में लगा पानी का फव्वारा भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग अपने परिजनों के साथ और दोस्तों के साथ आकर यहां खूब मस्ती करते देखे जा सकते हैं। राजभवन उद्यान में प्रवेश के लिए गेट नंबर दो से प्रवेश हो रहा है। गेट नंबर दो पर तैनात पुलिस के जवान लोगों की सघन जांच कर ही उन्हें प्रवेश करने दे रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.