देवघर में महाशिवरात्रि पर्व पर रहेगी चाक चौबंद सुरक्षा, उपायुक्त ने की बैठक
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर में महाशिवरात्रि पर्व पर सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंगलवार को उपायुक्त नैंसी सहाय ने बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बाबा मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व पुजारी भी उपस्थित हुए। इस दौरान सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर व विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त ने बताया कि शिव बारात को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है ।महाशिवरात्रि पर्व पर 24 घंटे बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था के साथ चिकित्सा की बेहतर व्यस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। सहाय ने कहा कि शिव बारात को ध्यान में रखते हुए दो बड़े एवं दो छोटे फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था की जायेगी।
Read Also
मानसरोवर के चारों ओर फुटओवर ब्रिज, नेहरू पार्क एवं रूटलाइन की सफाई करवाकर उसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का दायित्व नगर निगम को दिया गया। साथ हीं रूटलाइन पर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दियेे गयेे। कार्यपालक अभियन्ता विद्युत वितरण को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ 22 मंदिरों, शिव बारात रूट एवं मंदिर के आसपास बिजली व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त ने दियेे। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को अतिक्रमण व शिव बारात से संबंधित प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने शीघ्रदर्शनम् कूपन के लिये अतिरिक्त काउंटर खोले जाने का निर्देश मंदिर प्रभारी को दिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये शिवगंगा सरोवर पर एनडीआरएफ की टीम तैनात की जायेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बाबा मंदिर, क्यू काॅम्प्लैक्स व आसपास के क्षेत्रों सहित शिव बारात निकलने वाले रूट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के लिये पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए 74 प्वाइंट चिन्हित कर रूट लाइनिंग पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। साथ हीं केकेएन स्टेडियम से निकलने वाली शिव बारात को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। बारात में पांच क्यूआरटी टीम सादे लिवास में प्रतिनियुक्त की जायेगी। मंदिर के सभी 5 द्वार पर चेंकिंग की जायेगी। बैठक में उपस्थित सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा, उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष एवं महामंत्री व शिवरात्रि महोत्सव समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.