City Post Live
NEWS 24x7

गैस पाइप लाइन योजना पर प्रशासन गंभीर, डीसी ने दिया जांच का आदेश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गैस पाइप लाइन योजना पर प्रशासन गंभीर, डीसी ने दिया जांच का आदेश

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी गैस पाइप लाइन योजना का काम कर रही ओएनजीसी का काम जिले में तीन दिनों से ठप पड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है। ओएनजीसी कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर राजेंद्र पांडे ने भी इस मुद्दे को  डीसी के समक्ष उठाया है। उनका कहना है कि इस महत्वाकांक्षी योजना में कुछ लोगों के द्वारा अड़चन पैदा की जा रही है। मंगलवार को  डीसी संदीप सिंह ने गोला अंचल अधिकारी दीपक कुमार दुबे को तत्काल इस मामले में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

डीसी संदीप सिंह ने बताया कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन यह काम कर रही है। बोकारो जिले से रांची जिले तक गैस पाइप लाइन योजना को जल्द से जल्द पूरा करना है। इस कार्य में गोला प्रखंड अंतर्गत रायपुरा गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने योजना को ठप कर दिया है। साथ ही कंपनी पर दबाव बनाने का काम भी किया जा रहा है। विदित हो कि रायपुरा गांव में बीनू कुमार महतो के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने 3 दिन पहले गैस पाइप लाइन योजना को बंद करा दिया गया था। उस कार्य में लगे मजदूरों और कर्मचारियों को उन लोगों ने खदेड़ दिया था। ग्रामीणों का कहना था कि ओएनजीसी कंपनी गांव के बीचो-बीच पाइप लाइन बिछा रही है। इस गांव में पहले भी बिजली के टावर और मोबाइल टावर लग चुके हैं। इससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है। गैस पाइप लाइन योजना भी उन लोगों के लिए खतरनाक साबित होगा। इस वजह से इस योजना को गांव के बाहर से ले जाने का उन लोगों ने आग्रह किया था। इसे लेकर रामगढ़ डीसी को उन लोगों ने आवेदन भी दिया था। जब उनकी मांग पर कोई अमल नहीं हुआ, तो मजबूरन गैस पाइप लाइन योजना को रोक दिया गया। इधर गोला सीईओ दीपक कुमार दुबे ने बताया कि डीसी ने उन्हें आदेश दिया है और वे ग्रामीणों के साथ बात कर रहे हैं। जल्द ही इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.