City Post Live
NEWS 24x7

9 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

9 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में 9 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस विषय को लेकर गुरुवार को डीसी संदीप सिंह ने समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने इस बैठक में स्पष्ट कहा कि हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरे की व्यवस्था की जानी है। पूरी परीक्षा कैमरे की निगरानी में होगी। समीक्षा के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रखंडवार सभी परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। हर केंद्र पर पेयजल, बिजली और शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। डीसी ने परीक्षा के प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने परीक्षा शुरू होने के पहले सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच करने का भी निर्देश दिया, ताकि परीक्षा के वक्त किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो। डीसी ने कहा कि सभी केंद्र अधीक्षक अपने अधीन परीक्षा के निगरानी कर रहे शिक्षकों को परीक्षा की प्रक्रिया के बारे में बता दें, ताकि परीक्षा के दिन कोई दिक्कत ना हो। इसके अलावा झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम गाइडलाइन को भी सख्ती से पालन करने का निर्देश डीसी ने दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले प्रश्न पत्र पहुंच जाने चाहिए। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका में भरे जाने वाले तथ्यों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। बैठक के दौरान एसपी प्रभात कुमार ने सभी केंद्र अधीक्षकों से कहा की पुलिस प्रशासन द्वारा परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाए।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.