City Post Live
NEWS 24x7

पिता ने सिपाही बेटे की मौत के लिए शासन-प्रशासन को ठहराया कसूरवार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पिता ने सिपाही बेटे की मौत के लिए शासन-प्रशासन को ठहराया कसूरवार 

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत सोनबरसा पंचायत के लेमुआटीकर बिहरा गांव निवासी रामरीत पासवान ने सिपाही पुत्र की मौत के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को दोषी ठहराया है। उल्लेखनीय है कि लोहरदगा में कर्फ्यू ड्यूटी में तैनात सिपाही अजय राम की सोमवार रात ठंड लगने से मौत हो गयी। अजय की मौत की सूचना मिलते ही उसके पैतृक गांव में सन्नाटा पसर गया। पिता ने बताया कि उनका पुत्र होनहार था। मेहनत के बल पर ही रांची पुलिस बल में उसकी बहाली हुई थी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार की लापरवाही के कारण उनके पुत्र की जान गयी है। लोहरदगा में कर्फ्यू ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को किसी भी तरह का कोई सुविधा नहीं थी, जिस कारण उनके पुत्र की ठंड से मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि अजय राम का एक पुत्र और दो पुत्री हैं। अजय के गांव लेमुआटीकर में हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक, हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद और मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अमरदीप दल बल के साथ मौजूद थे। इस संबंध में एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि मृत अजय का दाह संस्कार गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ होगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.