City Post Live
NEWS 24x7

इंटर व मैट्रिक परीक्षा की तैयारियां पूरी, 12628 परीक्षार्थी शामिल होंगे

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

इंटर व मैट्रिक परीक्षा की तैयारियां पूरी12628 परीक्षार्थी शामिल होंगे

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: आगामी 12 फरवरी से प्रारंभ होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा में जिले के कुल 12628 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें मैट्रिक के 8003 तथा इंटर के 4625 परीक्षार्थी हैं। मैट्रिक के लिए जिले में कुल 19 और इंटर परीक्षा के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में पांच सेंटर बनाए गए हैं। इनमें राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय में 377 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, वहीं राजकीय बालिका उच्च विद्यालय मैं 365, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय मैं 417, एसएस उच्च विद्यालय में 597 तथा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में 407 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार कर्रा प्रखंड में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें प्लस टू उच्च विद्यालय में 599, राजकीय मध्य विद्यालय कर्रा में 325, आरसी बालिका मध्य विद्यालय में 332 तथा आरसी बालक मध्य विद्यालय में 367 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। तोरपा प्रखंड में भी चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें श्रीहरि हाई स्कूल में 536, संत जोसेफ उच्च विद्यालय में 604, संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल में 373 तथा राजकीय मध्य विद्यालय में 341 परीक्षार्थी शामिल होंगे। रनिया में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय मध्य विद्यालय में 229 तथा एसएस उच्च विद्यालय में 335 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मुरहू में भी दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एलएन हाई स्कूल में सर्वाधिक 772 तथा संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय में 479 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। अड़की में भी दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केवी उच्च विद्यालय में 287 एवं राजकीय मध्य विद्यालय में 151 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इंटर परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बिरसा कॉलेज में 745, एसएस उच्च विद्यालय में 625, उत्क्रमित उच्च विद्यालय अनिगड़ा में 503, उर्सुलाइन काॅन्वेंट उच्च विद्यालय में 552, उर्सुलाइन कान्वेंट मध्य विद्यालय में 335, आरसी बालक मध्य विद्यालय में 658, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में 508, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में 184 तथा राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय में 515 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.