City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी रांची समेत राज्यभर के विभिन्न जिलों में मौसम ने बदला मिजाज

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

राजधानी रांची समेत राज्यभर के विभिन्न जिलों में मौसम ने बदला मिजाज

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्यभर के विभिन्न जिलों में बुधवार सुबह हुई हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश से मौसम में एक बार फिर से बदलाव आया है। बारिश के कारण एक बार फिर से ठंढ बढ़ गयी है। हालांकि इस बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा है। इधर, चतरा में मौसम के मिजाज ने एक बार फिर करवट ले ली है। गौरतलब है कि मंगलवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ बारिश भी हुई। मौसम बदलने से अचानक ठंड भी बढ़ गई है। विद्यालयों में सरस्वती पूजा की तैयारिओं पर भी असर पड़ा है। दूसरी तरफ किसानों के माथे पर चिता की लकीरें साफ देखने को मिली। किसानों ने बताया कि इस वर्ष हुए नुकसान से वो काफी मर्माहत है। मौसम के साथ नहीं देने से जहां मटर, टमाटर, आलू की फसल बर्बाद हो गई । वहीं अन्य सब्जिओं के फसलें भी बर्बाद होने के कगार पर है। इधर धूप नहीं निकलने से खेतों में लगे प्याज की फसल भी प्रभावित हो रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.