City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नालंदा : प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा कॉलेज में प्राचार्य और छात्रों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रिंसिपल द्वारा एनुअल फंक्शन के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम को रद्द किए जाने से आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में ताला बंद कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों के के उग्र आंदोलन को देखते हुए नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर आक्रोशित छात्रों से प्राचार्य की बात करायी. इस मौके पर छात्रसंघ की उपध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि जबसे डॉ ओम प्रकाश सिंह यहां के प्राचार्य बने हैं. तब से लगातार मनमानी कर रहे हैं.

उनके इस रबैये से छात्रों में काफी नाराजगी है. पिछले 2 वर्षों से यहाँ न तो एमबीए न ही एमसीए की पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है. ना ही अब तक छात्रों को आइडेंटी कार्ड ही दिया गया है. अगर कोई इनके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे फर्जी मुकदमा कर उसके आवाज को दबाने की कोशिश करते है. पूर्व में भी इनके ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं. अगर ये प्रिंसपल बने रहे तो यहाँ पढ़नेवाले छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा. इसलिए हम लोग वीसी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इनका तबादला कर दिया जाए. नहीं तो हमलोगों का चरणबद्व आंदोलन जारी रहेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.