महिलाओं के घरेलू कार्य फुल टाइम जॉब में गिना जाए : आभा कुमार
सिटी पोस्ट लाइव : हील इंडिया की प्रेसिडेंट आभा कुमार ने कहा कि हील इंडिया 20 सालो से नारी सशक्तिकरण पर कार्य कर रहा है. जिसमें महिलाओं को सिर्फ बाहरी या पढ़ी-लिखी महिलाओं को सशक्त बनाना ही हमारा कार्य नही है, बल्कि घर में रह कर घरेलू कार्य कर रही महिलाओं को भी सशक्त बनाना हमारा उद्देश्य है. क्योंकि जो महिलाएं घर मे रहती हैं और घरेलू कार्य करती हैं वह महिलाएं न तो खुद अपना सम्मान करती हैं और न ही उनके घर व समाज के लोग सम्मान करते हैं.
इसलिए घरेलू महिलाओं को यह समझाना जरूरी हो गया है कि वह खुद को किसी और से कम नहीं समझें. हील इंडिया की प्रेसिडेंट ने कहा कि महिलाएं घर में रहकर भी एक फुल टाइम जॉब कर रही हैं. बता दें पांडव नगर में ऐसी महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम हिल इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें महिलाओं से उनके अतिरिक्त शक्ति को जागृत करने के लिए बात की गई.
Comments are closed.