नालंदा में एक शाम वीर सपूतों के नाम, श्रवण कुमार ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
सिटी पोस्ट लाइव : गणतंत्र दिवस के मौके पर सोह सराय में नालंदा कोचिंग शिक्षक संघ के द्वारा एक शाम वीर सपूतों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नालंदा जिले के शहीदों की पत्नी, उनके परिवार और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने सभी शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो हमारे इस जिले के शहीद हुए हैं उनके लिए और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है. इस जिले से जो शहीद हुए उनके परिजनों को आज यहां पर सम्मानित किया गया. इससे पता चलता है कि हम कितने संवेदनशील और राष्ट्र के प्रति देश के प्रति हमारा कितना समर्थन है.
यह कार्यक्रम संदेश देने का भी काम करता है कि हमें शहीदों का सम्मान करना चाहिए ताकि आने वाले दिनों में जो हमारे सामने चुनौतियां है, उसके लिए सदैव तैयार रहना चाहिए. वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज हमारे वीर जवान शरहद पर हमारी रक्षा के लिए तैनात हैं. देश के लिए अपनी कुर्बानी दे देते हैं, ऐसे वीर सपूतों को अगर हम याद करते हैं तो कभी भी हमारे देश पर कोई आफत नहीं आ सकती और जिन्होंने भारत माता की सरहदों पर कुर्बानियां दी है. उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. बता दें इस मौके पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर शमा बांध दिया.
Comments are closed.