City Post Live
NEWS 24x7

उपायुक्त वरुण रंजन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

उपायुक्त वरुण रंजन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी 
सिटी पोस्ट लाइव, साहेबगंज: गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त वरुण रंजन ने सिदो कान्हू स्टेडियम में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यर्पण भी किया। इसके बाद उपायुक्त रंजन ने परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपायुक्त रंजन ने कहा कि संविधान किसी भी स्वतंत्र देश की आत्मा होती है। राष्ट्र के नागरिक के रूप में हमारे अधिकार, कर्तव्य और संवैधानिक संस्थाओं का दायित्व सहित राष्ट्र निर्माण व संचालन की आधारशिला इसी संविधान पर आधारित है। उपायुक्त रंजन ने कहा कि हम सब इस महान राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अपनी निष्ठा, पूरी ईमानदारी व देश प्रेम के साथ-साथ अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और संविधान की गरिमा को बनाये रखने का संकल्प लें। उन्होंने जिले में चल रहींं विकास योजनाओं की उपलब्धियों को भी विस्तार से बताया।
परेड में जिला सशस्त्र बल के अलावा एनसीसी जूनियर ग्रुप, रेलवे स्कूल, यमुनादास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय, साहेबगंज महाविद्यालय, रेलवे उच्च विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, संत ज़ेवियर स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों ने भी भाग लिया। परेड में जिला बल को प्रथम, एनसीसी को द्वितीय और जवाहर नवोदय विद्यालय को तृतीय पुरस्कार दिया गया। परेड में विभिन्न विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गयीं। झांकियों में शिक्षा विभाग को प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय को द्वितीय और सरस्वती शिशु मंदिर की झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा जिला परिवहन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन की झांकी को सांत्वना पुरस्कार दिया किया गया। इस अवसर पर जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कुमार राय, उपायुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, निदेशक मेसो चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित जिले के तमाम पदाधिकारी एवं जिलावासी उपस्थित रहे।

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.