City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : अवैध बालू घाटों के खिलाफ चला पुलिस प्रशासन का डंडा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : अवैध बालू घाटों के खिलाफ चला पुलिस प्रशासन का डंडा

सिटी पोस्ट लाइव : बिक्रमगज अनमुण्डल अंर्तगत नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर सोन नदी पर चल रहे अवैध बालू घाटों पर अनुमण्डलाधिकारी, बिक्रमगंज विजयंत के नेतृत्व में बड़ी कार्यवायी की गई है. अचानक हुई अवैध बालू घाटो पर कार्यवाई से कारोबारियों में हडकंप मच गया. अधिकारी और पुलिस बल देखते ही घाट संचालक भाग खड़े हुए. छापेमारी के दौरान सात पोकलेन मशीन सहित ओवरलोडिंग के आरोप में बालू लदे बीस ट्रैक्टर जब्त किए गये हैं. जब्त पोकलेनों व ट्रैक्टरों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

वहीं एसडीएम ने अवैध घाटों के रास्तो को काटने का निर्देश अंचलाधिकारी, नासरीगंज श्याम सुंदर राय को दिया है। एसडीएम बिक्रमगंज विजयंत ने छापेमारी के बारे में बताया कि घाटों तक जाने वाले रास्तों के लिए इस्तेमाल होने भूस्वामियों के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी सूरते हाल अवैध खनन नही होने दिया जाएगा।पूरे अभियान में काराकाट सी.ओ. ,नासरीगंज एवं राजपुर थाने के पुलिस बल शामिल थे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.