City Post Live
NEWS 24x7

70 हजार की बाईक केवल 10 हजार में ,जानिये कहाँ है ये बाज़ार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:70 हजार की बाईक केवल 10 हजार में ,जानिये कहाँ है ये बाज़ार. पटना पुलिस ने अगमकुआं थाने के भूतनाथ रोड, दाउद बिगहा और राघोपुर में छापेमारी कर एक बड़े अंतर-राज्जीय वाहन चोर गिरोह के 6 शातिर  को धर दबोचा है.इनके पास से चोरी और लूट की 18 बाइक भी बरामद हुई है. सरगना राजा और करण ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि उसका गिरोह अगमकुआं, पत्रकारनगर, बहादुरपुर, आरके नगर, बाइपास इलाकों से दर्जनों बाइक की चोरी कर चुका है. वे लोग 60-70 हजार की बाइक को मात्र 10 हजार में बेच देते हैं. अगर बाइक नहीं बिकती है, तो मैकेनिक से संपर्क कर उसके पार्ट भी बेच देते हैं.

70 हजार की बाईक केवल 10 हजार में ,जानिये कहाँ है ये बाज़ार .पकड़े गए शातिरों में बिदुपुर का मणिकांत, फतुहा का सुमित, चौक थाने का राजा कुमार, नौबतपुर का करम मांझी, राघोपुर का कंचन और संतोष शामिल है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शातिरों से पूछताछ की गई है. इस गिरोह में तकरीबन 10 लोग और हैं जो अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.उनकी गिरफ्तारी भी जल्द होगी.

दरअसल ऐसे हुआ इस गिरोह का पर्दाफाश.अगमकुआं पुलिस सोमवार की देर रात भूतनाथ रोड के पास वाहन जांच कर रही थी.इसी क्रम में बाइक सवार दो शातिर पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. दोनों ने पूछताछ में अपना नाम सुमित और मणिकांत बताया.उनकी बाइक भी चोरी की निकली. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दाउद बिगहा से राजा और करण को लूट की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद चारों की निशानदेही पर पुलिस ने राघोपुर दियारा से संतोष और कंचन को चोरी और लूट की 15 बाइक के साथ गिरफ्तार किया.

राजा और करण ने अगमकुआं इलाके में किराए पर कमरा ले रखा था।.वहां लूट और चोरी की योजना बनती थी. शातिरों ने बताया कि वे लोग शहर के विभिन्न इलाकों से बाइक चुराकर उसे राघोपुर दियारा में छिपा देते थे. इसे शहर से बाहर जाकर बेचते थे. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि ये अपराधी आसपास के जिलों में भी घटना को अंजाम देते थे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.