“सामाजिक विशेष” : पैक्स अध्यक्षों का तैलिक-साहू समाज ने किया सम्मान, एकजुटता के लिए हुए प्रतिबद्ध
सिटी पोस्ट लाइव : आज सहरसा में तैलिक-साहू समाज ने नवोदित पैक्स अध्यक्षों को एकतरफ जहां सम्मानित किया,वहीं दूसरी तरफ अपने समाज की एकजुटता को लेकर गहन विचार-विमर्श भी किया ।स्थानीय शहर के वार्ड न.08 स्थित तैलिक-साहू भवन के सभागार मे साहू समाज से जीते नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों क्रमशः सौर प्रखंड के गम्हरिया पंचायत से जीते सुनील कुमार,सौर पंचायत से पवन साह,महिषी प्रखंड के आरापट्टी पंचायत से जीते श्रीकांत साह, महिसरो पंचायत से सुनीता देवी, तेलवा पश्चिमी पंचायत से भेदू साह,कन्दाहा पंचायत से कृष्ण साह उर्फ भीम का फूल-माला पहनाकर,पाग और अंग वस्त्र देकर मंचासीन नेताओं द्वारा सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह का अध्यक्षता तैलिक साहू समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव एवं संचालन भाजपा नेता राजीव रंजन साह व धन्यवाद ज्ञापन छोटू साह (अमीन साहेब) ने किया ।
नवोदित पैक्स अध्यक्षों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए किशनपुर के पूर्व विधायक विजय गुप्ता ने कहा कि जब तक समाज एकजुट नही होगा तब तक समाज का विकास सभंव नही है ।उन्होंने कहा कि जो समाज एकजुट रहता है,उसकी समाजिक और राजनीतिक रूप से हमेशा पूछ और अहमियत बनी रहती है ।आज के समय में जीवन को मजबूती से जीने के लिए राजनीतिक शाक्ति की नितांत आवश्यकता अवश्यकता है ।जिस समाज का राजनीतिक प्रभाव शून्य है,वैसे शून्य समाज को कोई पुछने वाला नही रहता है ।पूर्व विधायक गूँजेश्वर साह ने पैक्स अध्यक्षो को सम्मानित करते हुए कहा कि हम समूह संग समाजिक समरसता,समाजिक एकता में विश्वास करने वाले लोग हैं ।अखंडता किसी भी जात-समाज के साथ राष्ट्र के विकास का अवरोधक होता है ।इसलिए एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एकता की निंतात अवश्यकता है ।
पूर्व चैयरमैन श्री श्याम सुदंर साह ने जीते हुए स्वजातीय पैक्स अध्यक्षो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब सहरसा शहर में हमारा समाज एकजुट और मजबूत था,तो उस समय नगरपालिका की राजनीति पर इस समाज का अधिपत्य था । लेकिन आज समाज मे विखंडन के कारण एक भी वार्ड पार्षद इस समाज से नही जीत पाया है,जो की चिंतनीय विषय के साथ-साथ आने वाले पीढियों के लिए सोचनीय है ।समाज को एकजुट होकर इस पर ध्यान देना चाहिए ।
पूर्व प्रत्याशी राजकुमार साह ने जीते हुए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाजिक संगठन पर बैठक का दौर निरंतर चलता रहता है ।इसी क्रम मे पूर्व भी समाज के लोगों ने निर्णय लिया था कि जो दल हमारे समाज को प्रतिनिधित्व देगा वैसे दल को हमारे समाज का वोट मिलेगा ।विगत चुनाव में ऐसा कुछ भी देखने और सुनने को भी नहीं मिला ।इसी कारण से हमारे समाज का प्रतिनिधित्व लोकसभा और विधानसभा में लगातार कम हो रहा है ।इसलिए समाज के लोगों को अभी से एकजुट होकर समाजिक भागीदारी देने वाले दलों को हमारा समाज मदद करेगा ।इस सम्मान समारोह मे चिकित्सक डा.विमल कुमार, सुधींद्र राजहंस,सत्तरकटैया पंचायत के मुखिया विजय लक्षमी,पड़री मुखिया प्रतिनिधि मन्टुन साह,तेलवा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि प्रहलाद साह,पूर्व संरपच रंजीत कुमार बबलू , विनोद साह,रंजीत साह,संजय साह,सत्यनारायण साह,दिनेश साह,प्रदीप गुप्ता,रामकृष्ण साह, अरविंद साह,रमण साह,बबूअन साह,प्रो .विवेकानंद साह,इंदल साह,रामनाथ साह,अमरेंद्र कुमार, पंकज साह,पुलकित साह,चन्द्र साह,रामाशीष गुप्ता,शिक्षक विनोद साह,सिकंदर साह,अनिल साह,संतलाल साह,ललन साह, मथुरा साह आदि ने पैक्स अध्यक्षों को सम्मानित करते हुए समाजिक एकजुटता पर बल दिया ।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.