City Post Live
NEWS 24x7

सदर अस्पताल ने ओपीडी में आने वाले मरीजों से चार रुपये लेने का निर्णय लिया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सदर अस्पताल ने ओपीडी में आने वाले मरीजों से चार रुपये लेने का निर्णय लिया
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: सदर अस्पताल प्रबंधन समिति ने ओपीडी में आने वाले मरीजों से पर्ची काटने के अब चार रुपये लेने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को बैठक में प्रबंधन समिति की बैठक में सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में एजेंडा वार विस्तृत चर्चा की गई। डीसी कुलदीप चौधरी ने सिविल सर्जन डाॅॅ. रामदेव पासवान को अनुमोदित योजनाओं का एजेंडावार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) संचिका में उपस्थापित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीसी ने सदर अस्पताल में जाने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में सर्वसम्मति से ओपीडी में इलाज कराने के लिए पर्ची कटने का शुल्क चार रुपये करने का निर्णय लिया गया।बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति जताई ताकि अस्पताल का बेहतर संचालन हो सके। बैठक में डीसी ने चिकित्सक व कर्मियों को ड्यूटी के दौरान परिचय पत्र रखने, निर्धारित पोशाक में रहने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी रामनिवास यादव, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, सांसद प्रतिनिधि के अलावा जिले के तीनों विधायकों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.