एसपी ने एनएचएआई को गलती सुधारने के लिए लिखा पत्र
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार पुल के पास पिछले तीन दिनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां अब तक कुल 30 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही इस स्थान पर हुई दुर्घटनाओं में कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण के दौरान की गई गलती से अवगत कराया गया है। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को एक पत्र लिखा है और कहा है कि कोठार पुल के पास रांची से पटना जाने के क्रम में बनाया गया यू-टर्न काफी घातक है। यह यू-टर्न इतना पतला है कि कोई भारी वाहन वहां एकबार में मुड़ नहीं सकता है। यही वजह है कि तेज गति से आ रही गाड़ियों को वहां एकदम से ब्रेक लगाना पड़ता है। इस क्रम में जरा-सी लापरवाही गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह बन जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से एक ही स्थान पर दुर्घटना होना, इस बात का परिचायक है कि वहां सड़क निर्माण में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने उस यू-टर्न को चौड़ा करने के लिए एनएचआई को कहा है।
Read Also
गुरुवार को कोठार पुल के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों ट्रकों पर सवार ड्राइवर और खलासी को चोटे आई हैं। एक ट्रक में दवाई लदी हुई थी, तो दूसरे ट्रक में धागा लदा हुआ था। दोनों का सामान सड़क पर इस तरह बिखर गया मानो वहां तूफान आया हो। सड़क पर बिखरे सामानों को हटाने में पुलिस को 3 घंटे लगे। इसके बाद क्रेन की सहायता से दोनों ट्रकों को किनारे किया गया। तब जाकर एन-33 पर वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया। इससे पहले मंगलवार को यहां एक यात्री बस पलटी थी। जिसमें 19 लोगों को चोटें आई थी। हादसे में 16 लोगों का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में हुआ। जबकि 3 लोगों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था। बुधवार को भी एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। यहां एक ट्रेलर ने यात्रियों से भरी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे कि ऑटो में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Comments are closed.