धनबाद में पुलिस नकली नोट छापने वाली मशीन की तलाश कर रही
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: पुलिस नकली नोटों को छापने वाली मशीन की तलाश धनबाद जिले में कर रही है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नकली नोटों के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धनबाद जिला निवासी आयुष वर्मा के रूप में हुई। उसके पास से बरामद बलेनो कार (जेएच 10 बीडब्ल्यू 5625) पुलिस ने जब तक की है। रामगढ़ पुलिस को यह लग रहा है कि नकली नोटों का यह कारोबार धनबाद जिले से जुड़ा हुआ है। पुलिस जिस सूचना के आधार पर काम कर रही है, उसमें यह स्पष्ट हो गया है कि नक़ली नोटों के कारोबार में कई लोग शामिल हैं। पुलिस को अब तक दो कारोबारियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। उनकी निशानदेही पर कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रामगढ़ के अलावा दूसरे जिलों में भी पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। यह नकली नोट कहां छपते थे और इन्हें किस तरीके से बाजारों में खपाया जाता रहा है इसकी जानकारी यह पूरा गिरोह ही दे सकता है। अभी फिलहाल उन्होंने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस के अनुसार नकली नोटों के बंडल को दूसरों जिलों में भी खपाने की योजना बन रही थी।
Comments are closed.