रोहतास : राजद ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए CAA और NRC के विरोध में दिया एक दिवसीय धरना
सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय डेहरी में एक दिवसीय धरना का आयोजन नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल की अध्यक्षता में की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज उपस्थित रहे. धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज ने कहा कि सरकार जनविरोधी और संविधान विरोधी है।,इनके सारे निर्णय आम जनों के खिलाफ हो रहे हैं, सरकार विवादास्पद मुद्दे विशेष कर हिंदू-मुस्लिम करके जनता को उलझा कर देश की प्रॉपर्टी पूंजीपतियों के हाथ बेच रही है,साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है देश में लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र कायम है, सरकार जब तक CAA कानून वापस नहीं लेती तब तक हमारी आंदोलन जारी रहेगा।
इस एक दिवसीय धरने में पूर्व जिला अध्यक्ष बुचुल सिंह यादव, गुड्डू चौधरी, जितेंद्र यादव, कलावती चौधरी, अनिल टाइगर, सरफुद्दीन अंसारी, विक्की खान, कासिम खान सोनू अंसारी, गोलू खान, डॉ.परवेज अख्तर.मोहम्मद महमूद आलम, हरीश अंसारी, राजन, इरशाद इंद्रीसी, अफसर अली,बाबू आलम,कलीम खान, मौलाना एहसान-उल हक, शिवशंकर मेहता, शाहिद अंसारी, मोहम्मद कैफ सहित राजद के कार्यकर्ता इस धरने में सम्मिलित हुए। साथ ही सासाराम अनुमण्डल अंतर्गत प्रखंड कार्यालय सासाराम में राजद के प्रखंड अध्यक्ष सासाराम सद्दाम हुसैन की अध्यक्षता में में भी सीएए CAA एनआरसी NRC के खिलाफ धरना दिया गया।
धरने में राजद नगर अध्यक्ष पप्पू सोनी,महासचिव अरविंद यादव ,सोहराबुद्दीन,विद्यासागर,शिवानंद यादव,बाबू यादव,अमर कुशवाहा,रामनारायण चौधरी,मनोज उपाध्याय,कुंदन यादव मनोज केसरी, मनोज पासवान एवं अन्य राजद के सदस्यों सहित कार्यकर्ता ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। वही बिक्रमगंज अनुमण्डल अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में भी राजद के बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष साबिर हुसैन के अध्यक्षता में भी सीएए CAA के किलाफ धरना दिया गया। धरने में प्रो. श्रीनिवास सिंह,नन्दू सिंह रामचंद्र नट,भागीरथी सिंह,मृत्युंजय सिंह,समीम उमेश यादव,एवं फकरुद्दीन अंसारी सहित राजद के लोग उपस्थित थे।
विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.