टाटा स्टील की अवैध जमाबंदी की जांच कर सीओ सौंपे रिपोर्ट : डीसी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: वेस्ट बोकारो एरिया में टाटा स्टील कंपनी ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर अवैध जमाबंदी कर रखी है। इस मामले में वहां के ग्रामीणों ने डीसी संदीप सिंह के समक्ष गुहार लगाई है। शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि की समीक्षा बैठक में डीसी संदीप सिंह ने इस मुद्दे पर मांडू सीओ को जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। डीसी ने कहा है कि अगर गलत तरीके से जमाबंदी की गई है तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीसीएल एवं टाटा से अनेक मामले सामने आये। सीसीएल के कुज्जु, पुण्डी, तोपा, सारू बेड़ा, चरही एवं कोतरे बसंतपुर के अनेक मामलो पर समीक्षा की गई।
पुण्डी के 105 एकड़ की जमीन पर 4एच के मामले पर सुनवाई की जा रही है। तोपा की सुनवाई पूरी होने पर उसका रिर्पाट 10 दिनों के अंदर जमा करने का आदेश डीसी ने दिया। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मामलों की एक सूचि उपलब्ध करयी जाए, जिससे उन्हें हल किया जा सके। चरही क्षेत्र के कुल 18 मामले आए। जिनमें 11 को हल कर दिया गया है एवं 7 मामलों का कागजी कार्य किया जा रहा है। बसंतपुर वासरी एवं तापिन के 18 मामलों में से 11 मामलों का हल किया जा चुका है। कोतरे बसंतपुर जो कि एक नया सीसीएल क्षेत्र है, वहां स्थानीय लोगों की समस्याओं पर समीक्षा की गई। जिस पर डीसी ने संबंधित अंचल अधिकारी को आदेश दिया कि वे ग्रामीणों की समस्याओं को सुने तथा उनकी समस्याओं का उचित हल निकालें।
Comments are closed.