एएनपीआर और आरएलवीडी कैमरे से लैस होगा रामगढ़ शहर
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अपराधियों पर निगरानी के लिए शहर के पांच स्थानों पर चेकपोस्ट बनाया जा रहा है। इनमें रामगढ़ शहर का सुभाष चौक, पटेल चौक, बंजारी मंदिर, टेकर स्टैंड और नई सराय चौक शामिल है। इन स्थानों पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी। 5 चेक पोस्ट पर 24 घंटे कार्य करने के लिए 40 जवानों की मांग पुलिस मुख्यालय से की गयी है। यहां कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा। इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर) कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों में हर वह नंबर रीड होगा जो यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे या अत्यधिक स्पीड में चलेंगे। यह कैमरा गाड़ी के नंबर के साथ गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति की तस्वीर और गाड़ी नंबर के आधार पर उसका पता भी तत्काल निकाल लेगा। एसपी ने बताया कि इसका पूरा कंट्रोल एसपी कंट्रोल ऑफिस में होगा। यहां से एकबार सिग्नल मिलते ही पूरा शहर सील हो सकता है। चेकपोस्ट के पास लोहे का बैरियर भी लगा रहेगा, जिससे कोई भी गाड़ी पार नहीं हो सकती। अपराधियों को पकड़ने में यह सिस्टम पुलिस के लिए काफी सहायक साबित होगा। एसपी ने बताया कि इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेजा है। शीघ्र ही इस रिपोर्ट के स्वीकृति मिल जाएगी। इसके अलावा शहर में इन स्थानों पर आरएलवीडी (रेड लाइट वायलेशन डिटेक्टर) कैमरे भी लगाए जाएंगे। यह कैमरा ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले लोगों को चिन्हित करेगा। इससे भी अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस को काफी सहायता मिलेगी। रांची में यह सिस्टम फरवरी महीने से कार्य करने लगेगा। राजधानी के नजदीकी जिले में रामगढ़ जिला शामिल है। इसलिए एसपी ने इस सिस्टम में इस जिले को शामिल करने हेतु पुलिस मुख्यालय से निवेदन किया है।
Comments are closed.