City Post Live
NEWS 24x7

रामगढ़ में जुलूस के लिए चाक-चौबंद रही प्रशासनिक व्यवस्था

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रामगढ़ में जुलूस के लिए चाक-चौबंद रही प्रशासनिक व्यवस्था

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को लेकर निकाले गए जन जागरण जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। शहर के सिद्धू कान्हो मैदान में जुलूस में शामिल होने वाले लोगों का जमावड़ा लगा। यहां एसडीओ अनंत कुमार और एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात थे। इसके अलावा शहर के सौदागर मोहल्ला, चट्टी बाजार, गोलपार, थाना चौक और सुभाष चौक पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि सीएए के समर्थन में जन जागरूकता जुलूस निकाला गया था। इसके लिए पहले से ही समिति के लोगों को अनुमति दी गई थी। लेकिन शहर में शांति व्यवस्था भंग ना हो इसको लेकर दंडाधिकारी और पुलिस जवानों की तैनाती हर जगह पर की गई थी। किसी भी स्तर पर अशांति न फैले उसको लेकर रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार, कुज्जू ओपी प्रभारी भरत पासवान समेत अन्य पदाधिकारियों को तैनात किया गया था। इस जुलूस के माध्यम से राष्ट्रीय जन जागरण मंच के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें झारखंड में इस कानून को लागू करने की मांग की गई। इसके अलावा यह कहा गया कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट का समर्थन कर इस कानून की जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में जिले के हर वर्ग एवं समुदाय के लोगों ने अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाई। कानून के खिलाफ एक विशेष समुदाय के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है और अपने ही देश के लोगों के द्वारा देश की संपत्ति का नुकसान कराया जा रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.