रामगढ़ प्रशासन किसानों के हुए नुकसान का लगा रहा आकलन
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में चार दिनों की लगातार बारिश ने आलू की फसल पर कहर ढाया है। जिले के मांडू प्रखंड में 5 एकड़ में लगी आलू की फसल बर्बाद हो गई है। बारिश ने किसानों का हाल बुरा कर दिया है। इससे किसानों की माली हालत भी खराब हो गई है। बुमरी पंचायत के चपरी गांव के किसानों की लगभग 5 एकड़ जमीन पर लगा आलू की खेती पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यहां के किसान सहजू बेदिया, धनेलाल बेदिया, शिवदेव बेदिया, परमेश्वर बेदिया, राजू बेदिया सिकंदर अंसारी, शंकर बेदिया, लाला बेदिया, क्यामुद्दीन अंसारी, लालू बेदिया आदि के खेत पर लगे 5 एकड़ जमीन के आलू की खेती पूरी तरह खराब हो चुकी है। किसानों ने कहा कि नवंबर माह से हम सभी ने अपने खेत में आलू की खेती उपजाऊ आरंभ की थी। लेकिन बीते 3 दिनों के लगातार रुक- रुक के बारिश ने आलू को पौधों को गला दिया है। साथ ही साथ बैगन, साग, फूलगोभी, टमाटर, बंधाकोभी के फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जिससे हम लोगों की लगाए गए फसलों में लागत भी नहीं बच पाई। हमलोग क्या खाएगें यह भी सोचना पड़ेगा। इसे लेकर गांव के सभी किसान काफी चिंतित है। जिले में होने वाली खेती को भारी नुकसान होने की वजह से आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम दुबारा आसमान छूने वाले हैं।
किसानों के हुए नुकसान का लगाया जा रहा आकलन : डीसी
डीसी संदीप सिंह ने कहा कि जिले में बारिश की वजह से सब्जियों और अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस संबंध में कृषि विभाग के पदाधिकारियों को किसानों के हुए नुकसान का आकलन लगाने को कहा गया है। इस बारे में एक रिपोर्ट राज्य सरकार को भी भेजी जाएगी। सरकार से जो निर्देश मिलेगा, उस आधार पर किसानों को सहायता मिलेगी।
Comments are closed.