नव वर्ष को लेकर बाबा मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: नव वर्ष के पहले दिन बुधवार होने की वजह से आज के दिन की महत्ता बढ़ जाती है। ऐसे में बाबा को जलार्पण करने के लिए आज काफी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रतीक्षारत देखा गया। आज के दिन लोग जहां पिकनिक मनाना या पर्यटक स्थलों पर घूम-फिर कर आनन्द लेना चाहते हैं, वहीं जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की तादाद में हुआ इजाफा इस बात का प्रमाण है कि आस्था का कोई और विकल्प नहीं हो सकता। बाबा के प्रति लोगों के मन में आस्था पहले भी विद्यमान थी, आज भी है और आगे भी रहेगी। इसके तहत् अर्द्धरात्रि से ही जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की आज होने वालीभीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से ही सारी तैयारियां की गई थी ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाए और लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखा। उपायुक्त व अन्य दण्डाधिकारियों को मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एवं भीड़ व्यवस्थापन करते देखा गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सुरक्षाकर्मियों को निदेशित किया गया कि वे जलार्पण की गति को बढ़ाएं ताकि कतार को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। बुधवार सुबह मंदिर का पट खुलते ही मंदिर में जलार्पण शुरू हुआ और मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो गया। नववर्ष के प्रथम दिन में जलार्पण करने की एक सुखद अनुभूति उनमें देखी गई। वहीं मंदिर व पर्यटक स्थलों पर होने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी जगहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे चाहे वह इन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था हो या यातायात व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण।
Comments are closed.