City Post Live
NEWS 24x7

जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

सिटी पोस्ट लाइव, रातू: रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा में सोमवार की रात करीब 7.15 बजे जमीन कारोबारी कमलेश दुबे (50) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे दुकान बंद कर जा रहे थे कि घात लगाकर बैठे तीन अपराधियाें ने घर से मात्र 50 कदम दूर उन पर गाेलियां चला दी। अवाज सुनकर परिजन निकले और उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कमलेश रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा निवासी थे। घटनास्थल पर अंधेरे का फायदा अपराधी भागने में सफल रहे। जिस वक्त घटना हुई, डीजीपी कमल नयन चाैबे कचहरी स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम में राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक कर रहे थे।

परिजनाें के अनुसार, जमीन काराेबार के अलावा कमलेश दुबे किराना की दुकान भी चलाते थे। शाम काे दुकान बंद कर अपने दो स्टाफ के साथ घर जा रहे थे। इसी बीच दो अपराधियों ने उनकाे सामने से गोली मार दी। एक अपराधी कुछ दूर बाइक पर बैठा था। घटना काे अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक से काठीटांड़ की ओर भाग निकले। कमलेश को तीन गोली लगी थी। सूचना पाकर रातू पुलिस घटनास्थल पहुंची अाैर छानबीन की। दुकान बंद कर घर जा रहे थे कमलेश दुबे, घात लगाकर बैठे 3 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

कमलेश के पिता की भी हुई थी हत्या
परिजनों के अनुसार, 10 साल पहले कमलेश के पिता ब्रजकिशोर दुबे की भी हत्या हुई थी। उन्हें भी जमीन विवाद में अपराधियाें ने गोली मारी थी। कमलेश की हत्या से पहले अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दोनों स्टाफ काे भगा दिया था, इसके बाद गाेली मार दी। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। दोनों स्टाफ से पूछताछ की जाएगी।

कमलेश दुबे जमीन के बड़े कारोबारी थे
कमलेश दुबे की पहचान रातू क्षेत्र में बड़े जमीन कारोबारी के रूप में थी। इलाके में कई जगह उनका काम चल रहा था। रातू थाना के कई अधिकारियों ने भी उनसे जमीन खरीदी है। जमीन विवाद को लेकर एक अन्य कारोबारी नागेन्द्र सैनी ने कमलेश दुबे पर मामला दर्ज कराया था। हालांकि, कमलेश के परिजनाें के अनुसार उनकी किसी से कोई विवाद नहीं था, दुश्मनी नहीं थी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.