City Post Live
NEWS 24x7

पलामू के गांव में अज्ञात बीमारी से छह की मौत, गांव में दहशत

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पलामू के गांव में अज्ञात बीमारी से छह की मौत, गांव में दहशत

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू जिले के सुदूर भंडाल टोला गांव में दस दिनों के दौरान अज्ञात बीमारी से दो सगी बहनों समेत छह लोगों की मौत सेगांव में दहशत का माहौल है। बताया गया है कि सभी ने तेज बुखार की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया। शनिवार को 15 साल की लड़की सविता कुमारी की मौत के बाद प्रखंड और जिला मुख्यालय तक यह खबर पहुंची है। इससे पहले गुरुवार को सविता कुमारी की बड़ी बहन संगीता कुमारी की मौत हो गई थी। इस बीच रविवार को मेडिकल टीम गांव पहुंची और पूछताछ के साथ कई ग्रामीणों की जांच की गईं  एक के बाद एक कर छह लोगों की मौत से गांव के लोग इसे दैविक प्रकोप और ओझा-गुनी से जोड़ कर देख रहे हैं। संगीता कुमारी (18) इंटर की छात्रा थी जबकि उसकी छोटी बहन सविता (15) आठवीं में पढ़ती थीं अनुसूचित जाति बहुल इस गांव के लोग मुश्किलों की जिंदगी जीते हैं। संगीता की मां अमरावती ने बताया है कि बेटी को बुखार और पेट दर्द के बाद उसे स्थानीय नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा में भर्ती कराया गया था, जहां से रांची रेफर किया गया। इस दौरान बेटी की मौत हो गई. इससे पहले गांव के ही मिथिलेश कुमार (18) गोविंद कुमार (8) बिरजू सिंह (50) और नारायण सिंह (50) की मौत हुई है। ये लोग भी बुखार से पीड़ित थे। जिन लोगों की मौत हुई है, सभी बुखार से पीड़ित थे। कई लोगों ने झोला छाप से इलाज भी कराया। इस बीच सतबरवा प्रखंड के बीडीओ ने पलामू के सिविल सार्जन को हालात की जानकारी दी है। सिविल सार्जन ने लेस्लीगंज सीएचसी के प्रभारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम को प्रभावित गांव भेजा है। डॉक्टरों का कहना है कि कई लोगों की जांच की गई है। बुखार और पेट में दर्द की लोगों ने शिकायत की है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.