City Post Live
NEWS 24x7

कीमती अवैध सखुआ की लकड़ी से लदा ट्रक जब्त, तस्कर फरार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कीमती अवैध सखुआ की लकड़ी से लदा ट्रक जब्त, तस्कर फरार

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: कीमती अवैध सखुआ की लकड़ी से लदा ट्रक वन विभाग और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर जब्त किया है। जिले के गोपीकांदर पुलिस और काठीकुंड दामिन के वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए यह बरामदगी की। जब्त लकड़ियों की कीमत करीब तीन लाख आंकी गई है। बुधवार रात वन विभाग और पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तालखोड़ा गांव में लकड़ी माफिया सक्रिय है और सखुआ की लकड़ियों को काटकर वहां से निकाले जाने की तैयारी है। सूचना मिलते ही एसआई सुरेश पासवान दलबल के साथ रांगामिशन पहुंचे। जबकिं थोड़ी देर में ही वन विभाग की टीम भी गांव पहुंची। लकड़ियों को लेकर आ रहा ट्रक चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर भाग निकला। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के लकड़ी तस्कर कई वर्षों से गोपीकांदर के जंगलों में सक्रिय हैं। कुछ स्थानीय युवकों को प्रलोभन देकर करोड़ों की लकड़ी आरा मिलों को बेची जा चुकी है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.