City Post Live
NEWS 24x7

मतगणना कवरेज को लेकर मीडिया कक्ष तक ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे मीडियाकर्मी  

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मतगणना कवरेज को लेकर मीडिया कक्ष तक ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे मीडियाकर्मी  
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: विधानसभा चुनाव की मतगणना कवरेज को लेकर रविवार को मीडियाकर्मियों के साथ मीडिया कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने सूचना भवन स्थित कान्फ्रेंस हॉल में बैठक की। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना कवरेज को लेकर मीडियाकर्मियों के लिए जारी दिशा-निर्देश की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र के अंदर मीडिया कक्ष का निर्माण कराया गया है, जहां सभी मीडियाकर्मी रहेंगे। मीडिया सेंटर तक मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत रहेगी। मीडियाकर्मियों को छोटे-छोटे ग्रुप में विधानसभा वार नियुक्त अधिकारियों द्वारा अपने साथ काउंटिग हॉल तक ले जाया जाएगा, जहां वे काउंटिग की प्रक्रिया देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीपीयू से गिनती का फोटो मीडियाकर्मी नहीं ले सकेंगे। इसके लिए मीडिया कोषांग के प्रभारी के अतिरिक्त नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग हैं। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से परिचय भी कराया। मौके पर मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि वह मीडियाकर्मियों की सुविधा एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह से ही मतगणना स्थल पर अधिकारी पहुंच जाएंगे। मीडिया सेंटर में कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर, टीवी, कैमरा आदि की व्यवस्था की गई है। मीडियाकर्मियों को मुख्य गेट से प्रवेश की अनुमति रहेगी। उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा, जिन मीडियाकर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.