भटके बुजुर्ग को रामगढ़ डीसी ने परिजनों तक पहुंचाया
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने भटके हुए बुजुर्ग को उसके घर पहुंचा दिया है। बुधवार को यह मामला जिले में सुर्खियों में रहा। जानकारी के अनुसार रामगढ़ शहर के मेन रोड में एक बुजुर्ग सीताराम गुप्ता(70) भटक कर लोगों से सहयोग मांग रहे थे। इसी बीच उनकी मुलाकात भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस से हुई। धनंजय कुमार ने जब उनसे उनका पता पूछा तो वह बताने में असमर्थ रहे। इसके बाद उन्होंने तत्काल डीसी और एसपी प्रभात कुमार को इस मामले की जानकारी दी। डीसी ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए रामगढ़ शहर के पटेल चौक पर बने आश्रय गृह में उन्हें सरन दिया जाने का निर्देश दिया।सीताराम गुप्ता को डीसी ने आश्रय भिजवाया और फिर उनकी तस्वीर फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल किया। तस्वीर को देखकर भुरकुंडा निवासी रवि गुप्ता ने प्रशासन से संपर्क किया। रवि ने बताया कि सीताराम गुप्ता उनके दादाजी हैं। वे सुबह गलती से किसी गाड़ी में बैठ कर रामगढ़ चले गए थे। भुरकुंडा में हम लोग उन्हें तलाश रहे थे। इसके बाद रवि रामगढ़ में बने आश्रय गृह पहुंचे और फिर उन्होंने सारी कागजी कार्रवाई पूरी की। जिला प्रशासन की इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है। वहीं धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि रामगढ़ जिले में डीसी और एसपी का हर आदमी को लेकर संवेदनशील होना बहुत बड़ी बात है। हर छोटी बात पर उनके द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Comments are closed.