City Post Live
NEWS 24x7

अपराधियों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर प्याज से लदे पिकअप वाहन को लूटने की कोशिश की

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अपराधियों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर प्याज से लदे पिकअप वाहन को लूटने की कोशिश की

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी में प्याज की लूट का मामला प्रकाश में आया है। अपराधियों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर प्याज से लदे पिकअप वाहन को लूटने की कोशिश की, लेकिन असली पुलिस की सक्रियता से प्याज से लदा वाहन छोड़कर भाग गये।पीड़ित प्याज व्यवसायी दुर्गा साहू ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से रांची के पंडरा बाजार समिति प्याज और लहसुन खरीदने पहुंचा था। खरीदारी के बाद उसने प्याज और लहसुन की बोरियां पिकअप वैन पर लोडकर रिंगरोड के रास्ते पश्चिम बंगाल लौट रहा था लेकिन रास्ते में रिंग रोड पर नकली पुलिसकर्मी बनकर अपराधियों ने पिकअप वैन को रुकवाया और उसके साथ मारपीट कर उसे मौके से भगा दिया। अपराधी पिकअप वैन लेकर भाग निकले। व्यवसायी ने घटना की सूचना 100 नंबर पर फोन कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप वैन की घेराबंदी कर ली। चारों तरफ से घिरता देख अपराधी रिंगरोड पर टंगटंग टोली के पास वैन छोड़कर फरार हो गये। तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।उल्लेखनीय है कि प्याज के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद इसकी लूट की घटना कई राज्यों में हो रही है। इससे पूर्व महाराष्ट्र और बिहार में प्याज चोरी का मामला प्रकाश में आ चुका है। रांची में खुदरा बाजार में प्याज 125 रुपये किलो और थोक बाजार में 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.