फर्जी क्लिनिक संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू ज़िला स्वास्थ्य विभाग सोमवार से फर्जी क्लिनिक संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। शनिवार को सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बैठक कर निर्णय लिया। बैठक में उन्होंने सभी फर्जी चिकित्सा सेंटरों के संचालकों को चेतावनी देेेकर कहा कि 24 घंटे केे भीतर बंद करें अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। आये दिन फर्जी क्लीनिकों के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। लोग जागरूक नहीं हैं और सरकारी अस्पताल जाने की बजाए अवैध चिकित्सालयों चले जा रहे हैं। सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य सेवा में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जो सुविधाएं उन्हें मिलनी है उसमें किसी प्रकार की कोताही बरती नहीं जाए। बैठक में डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
Comments are closed.