बेगूसराय : भाकपा माले ने किया नागरिक संशोधन बिल का विरोध, केंद्र के खिलाफ नारेबाजी
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भी नागरिक संशोधन बिल का विरोध शुरू हो गया है. बेगूसराय भाकपा माले कमेटी ने दर्जनों महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी ऑफिस से प्रतिवाद मार्च निकाला और डीएम ऑफिस पर पहुंच प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माले नेताओं ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल जनविरोधी और संविधान विरोधी बिल है इसे वापस लेने की मांग पार्टी के द्वारा किया गया है. जो नागरिक केंद्र की सरकार को चुना है वह सरकार अब नागरिक को मानने से इंकार कर रही है. ऐसे में अब नागरिक भी ऐसी सरकार को मानने को तैयार नहीं है.
इसके साथ ही एनआरसी के जरिए देश में धार्मिक विभाजन करने की साजिश की जा रही है. इसे भी रद्द करने की मांग पार्टी के द्वारा की गई है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी सस्ती शिक्षा की दरकार है लेकिन सरकार इन सब कामों के बदले दूसरे कामों में और नागरिकों को परेशान करने में जुटी है. अगर नागरिक संशोधन बिल को वापस नहीं लिया गया तो माले कार्यकर्ता आगे भी उग्र आंदोलन करेगी.
Comments are closed.