स्क्रूटनी में 44 नामांकन पत्र ख़ारिज, अब बचे हैं 246 उम्मीदवार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पांचवे व अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें 44 नामांकन पत्र ख़ारिज कर दिए गए। इस तरह स्क्रूटनी के बाद 246 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजमहल सीट के लिए 01, बरहेट सीट के लिए 3, पाकुड़ सीट के लिए 1, महेशपुर सीट के लिए 2, शिकारीपाड़ा सीट के लिए 2, दुमका सीट के लिए 3, जामा सीट के लिए 6, जरमुंडी सीट के लिए 1, नाला सीट के लिए 5, जामताड़ा सीट के लिए 2, सारठ सीट के लिए 2, पोडैयाहाट सीट के लिए 2, गोड्डा सीट के लिए 10 औऱ महगामा सीट के लिए 4 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ख़ारिज हुए हैं। इस तरह स्क्रूटनी के बाद 246 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है। पांचवे चऱण में 16 सीटों के लिए 6 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, 20 दिसंबर को मतदान होगा। 23 दिसंबर को मतो की गिनती होगी।
Comments are closed.