City Post Live
NEWS 24x7

रामगढ़ शहर के 41 लोगो के हथियार लाइसेंस रद्द हो सकते हैं

लेफ्टिनेंट कर्नल, डॉक्टर और व्यवसायी को नोटिस

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रामगढ़ शहर के 41 लोगो के हथियार लाइसेंस रद्द हो सकते हैं

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर के 41 दिग्गजों के हथियार लाइसेंस रद्द हो सकते हैं। इसकी मुख्य वजह विधानसभा चुनाव के दौरान लाइसेंस धारियों की लापरवाही है। रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर इन सभी 41 लाइसेंसधारियों को नोटिस जारी कर दिया है। जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें शहर के नामचीन चिकित्सक, व्यवसायी, सिनेमा हॉल के मालिक और सेना के एक अधिकारी भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ थाना क्षेत्र में जितने भी हथियार लाइसेंसधारी हैं, उन्हें अपना हथियार थाने में जमा करना था। इसके लिए उन्हें थाने से नोटिस भी भेजा गया था। इस नोटिस के आधार पर एक तिथि तय की गई थी लेकिन उस तिथि तक 41 शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों ने हथियार जमा नहीं कराया। अब रामगढ़ एसपी ने इन सभी लाइसेंस धारियों का लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया है। इसकी सूचना उन्हें भेजी जा रही है। हथियार का लाइसेंस रद्द होते ही उनके हथियार भी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उनमें झारखंड के नामचीन उद्योगपति रामचंद्र रुंगटा, उनकी पत्नी माया रुंगटा, पंजाब रेजीमेंट सेंटर के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विजयपाल सिंह, कमलेश सिंह, अमरजीत सिंह, हरिशंकर सिंह, विवेक कुमार, कौशल सिंह, राजकुमार अग्रवाल, राजीव पिक्चर पैलेस के मालिक राजीव कुमार, आदित्य नारायण तिवारी, नामचीन चिकित्सक डॉक्टर मिस मालती चार, गिरधारी प्रसाद, सिकंदर सिंह, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, प्रेमचंद जैन, बालमुकुंद महतो, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, रामस्वरूप सिंह, प्रदीप कुमार अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, नरेश कुमार, कमलेश कुमार, विमल कुमार शर्मा, प्रधान केशव नारायण, रणजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, विनय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, माणिक बनर्जी, कौशल कुमार शर्मा, ज्ञान प्रकाश पांडे और तेजिंदर सिंह शामिल हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.