तारापुर में गन्दे जल जमाव से जीना हुआ दुर्लभ, मच्छर और बिमारियों का बढ़ा आतंक
सिटी पोस्ट लाइव : तारापुर में नाला जल जमाव होने से कई मुहल्लों की स्थिति दयनीय हो गई है. नाले के गंदे पानी ने लोगों का जीना दुर्लभ कर दिया है. अनुमंडलीय क्षेत्र स्थित तारापुर के कई गली मुहल्ले, मुख्य सड़क में नाली व्यवस्था होने के बावजूद गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. नाले के गंदे पानी के वजह से कई बीमारियाँ दस्तक दे रही, और स्थानीय प्रशासन, नेताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. कुम्हार टोला, पूरानी बाजार, मोहनगंज, लोहार टोला, स्थानीय थाना के पीछे सब जगह लगभग स्थिति दयनीय है. लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं. गंदे पानी के जमा होने से हमेशा इन जगहों पर दुर्गंध आती है, जिससे जीना मुहाल हो गया है.
बता दें कि कुम्हार टोला में सड़क की जर्जर हालात है, गली मुहल्ले में नाला निर्माण कार्य तो हुआ. लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी. नाले में हमेशा गंदा पानी जमा रहता है. बारिश होने पर नाला का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है. जिससे राह चलते लोग को इस सड़क से गुजरने भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई दिनों तक यह गंदा पानी सड़क पर रहता है. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा कूड़ा कचरा, जमा पानी में डाल देते है जिसके सड़ने व गलने से हमेशा दुर्गंध का माहौल बना रहता है जो कई बीमारियों को आमंत्रण देने के लिए काफी है.
तारापुर से शशांक की रिपोर्ट
Comments are closed.