नालंदा : दो अलग-अलग घटनाओं में एक किसान तो दूसरी बहु की गला दबाकर हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले के दो अलग-अलग घटनाओं में गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक घटना में जमीनी विवाद को लेकर किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई, तो दूसरी घटना में सास ने अवैध सम्बन्ध का विरोध करने पर बहु की जान ले ली. जानकारी अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ गांव में जमीनी विवाद में किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतक कमसिन जमादार बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि गांव के रूदल और बालेश्वर जमादार से उनका जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद में गुरुवार को जब वो खेत पटवन के लिए पाइप बिछाने खंधा गए थे, उसी दौरान उन्हें अकेला पाकर उन लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी. सुबह काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटे तब परिजन खंधा जाकर देखा तो उन्हें मृत पाया. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आवेदन दिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
दूसरी घटना बिंद थाना इलाके के ननौर गांव की है. जहां सास के अवैध संबंध का विरोध करने पर सास ने ही बहु की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है. मिर्तिका के मायके वालों ने बताया कि तेतरी की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व हुई थी. पति मेहनत मजदूरी करने के लिए बेंगलुरु में रहता है. 2 बच्ची पैदा होने के कारण बार-बार उसके साथ उसकी सास प्रताड़ित किया करती थी. क्योंकि उसके ससुर की मौत के बाद सास का गांव के ही एक मर्द से अवैध संबंध था. जिसका यह विरोध किया करती थी. इसी विरोध के कारण सास और उसके सहयोगियों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को पंखे से लटका दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर सास को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.