City Post Live
NEWS 24x7

उपायुक्त नैन्सी सहाय ने फैसिलिटेशन सेंटर का किया उद्घाटन

शत-प्रतिशत मतदान के साथ मतदाताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना लक्ष्य

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

उपायुक्त नैन्सी सहाय ने फैसिलिटेशन सेंटर का किया उद्घाटन

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने देवघर में गुरुवार को फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया। उपायुक्त ने कहा कि फैसिलिटेशन सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य है लोगों को मतदान के प्रकिया की जानकारी के साथ सुगम बनाने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देना। उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा उम्मीदवार इस कॉनर्र से नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सी-विजिल क्या है, इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है, 1950 मतदाता हेल्प नंबर क्या है, आदर्श आचार संहिता में क्या कर सकते हैं, क्या नहीं किया जाना चाहिए, किसी भी उम्मीदवार द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो आम जनता द्वारा कैसे उसकी शिकायत की जाने चाहिए, मतदान सूची में अपना नाम कैसे जोड़ा जाय के साथ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के कार्यप्रणाली, वोट डालने की प्रक्रिया से मतदाताओं को अवगत कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने बताया कि जिला अंतर्गत फैसिलिटेशन सेंटर और भी प्रखण्डों में खोला जाएगा, ताकि जिले के अधिक से अधिक लोगों को मतदान से जुड़ी जानकारी के साथ मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में देवघर एवं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 16 दिसम्बर को तथा सारठ विधानसभा में 20 दिसम्बर को चुनाव है, ऐसे में आप सभी अपने घरों से निकलकर शत-प्रतिशत अपने मतदान का प्रयोग करे। उपायुक्त ने उपस्थित मतदाताओं व कर्मियों के बीच मतदाता जागरुकता संबंधित स्टीकर, हैण्ड बैण्ड, पम्पलेट का वितरण किया। साथ ही जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि 19 नवम्बर तक सभी बीएलओं द्वारा फॉर्म-6 भरवाकर उसका सत्यापन किया जाएगा। ऐसे में छूटे हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। उपायुक्त ने इवीएम व वीवीपैट मशीनों से वोट देने का तरीका एवं उसकी विश्वनीयता से जुड़ी जानकारी दी। साथ हीं उन्होंने बताया कि ईवीएम से वोट देने के बाद वीवीपैट मशीनों में सात सेकेंड में जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उसका निशान व सीरियल नंबर दिखेगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.