मधुबनी : अंतरजातीय विवाह को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई लोग हुए जख्मी
सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद दोनों पक्षों के ओर से लगभग 23 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जानकारी अनुसार करीब छह माह पूर्व शिवजी यादव की पुत्री प्रिती कुमारी गांव के ही हिरालाल मंडल के पुत्र नितीश कुमार मंडल से प्रेम विवाह कर ली. जिसको लेकर लड़की कि मां जीवछी देवी ने थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया. लेकिन पुलिस के द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद लड़की ने बयान में अपने पति के संग रहने की बात कही. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उक्त लड़की को उनके पति के परिजनों के हवाले कर दिया गया, तबसे गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है.
बता दें जीवछी देवी ने थाना में सोलह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार की दोपहर मेरा पुत्र विकास यादव गांव के एक पंचायत में गया हुआ था. उसी दौरान रास्ते से शराब लेकर जा रहे रोहित मंडल व पप्पू मंडल दोनों ने बाजा बजा रहे लड़को को गाली गलौज कर चला गया. उसके बाद हमारे परिवार के सभी लड़के लोग भी उक्त पंचायत में चले गए. महज कुछ ही देर बाद वे दोनों आया और बोला कि हमलोगों को गाली कौन दिया है, जहां रास बिहारी यादव ने कहा कि तुमलोगों को कोई भी गाली नहीं दिया है. कुछ देर बाद राम कुमार मंडल, मोती मंडल, इंद्रासन देवी, अमन मंडल, किशोरी मंडल सहित सभी नामजद व्यक्ति लाठी डंडे से लैस होकर सत्यनारायण यादव के घर में घुसकर महिलाओं के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के क्रम में रंजीत मंडल व पलटु ठाकुर ने मुझे और मेरे दियादनी पवन देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया। वहीं दुसरे पक्ष से आशा देवी ने मारपीट करने अभद्र व्यवहार करने के आरोप में शिवजी यादव, रास बिहारी यादव, मनोज यादव,विकास यादव, हरि यादव, विपत्ति यादव व प्रबोध यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. मालूम हो कि दोनों पक्षों में हो रही मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल मनोहरपुर गांव पहुंची. जहां से दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रबोध यादव,जीवछी देवी व राम कुमार मंडल को गिरफ्तार किया वहीं गांव में तनाव कम करने के लिए पुलिस ने करीब चार घंटे तक कैंप किया. इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की गिरफ्तार तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया है.
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.