City Post Live
NEWS 24x7

एसबीआई से पांच लाख की अवैध निकासी, आरोपित को जेल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

एसबीआई से पांच लाख की अवैध निकासी, आरोपित को जेल
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: पांच लाख तीस हजार रुपये की अवैध निकासी एवं जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में मधु कुमारी को जेल भेजा गया है। मामला कोर्रा थाना क्षेत्र के माधवी लॉज साकेतपुरी की है। इस संबंध में कटकमसांडी के बलिया गांव निवासी अनिल गोप की पत्नी बबीता कुमारी ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था। आवेदन के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा खाता के एक खाते के एटीएम कार्ड से 6 मार्च 2019 से अलग-अलग तारीख में कुल मिलाकर पांच लाख तीस हजार रुपये की अवैध निकासी की गई थी। इसमें मोबाइल रिचार्ज एवं ऑनलाइन शॉपिंग भी शामिल है। खाताधारक बबीता कुमारी को 6 मार्च को खाता अपडेट करवाने के बाद जानकारी हुई कि अलग-अलग तारीख में उसके खाते से पांच लाख तीस हजार रुपये की अवैध निकासी की गई है। भुक्तभोगी साकेतपुरी स्थित माधवी लॉज पहुंचकर रूम में अपना एटीएम कार्ड की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। कार्ड नहीं मिलने पर बबीता कुमारी ने रूम पार्टनर मधु कुमारी से पूछताछ की, तो उसने एटीएम की चोरी कर पैसे की अवैध निकासी की बात कबूली। खाताधारक ने जब अपने पैसे की मांग की तो उसे पैसे लौटाने से साफ इनकार करते हुए गाली-गलौज करने लगी। बराबर पैसे की मांग करने पर उसके पति को अपहरण व झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। इस मामले में  एएसआई मनोज आर्या ने केस का अनुसंधान करते हुए मधु कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.