City Post Live
NEWS 24x7

बैंक की लूट की 25 घटनाओं को अंजाम दे चुका है सरगना नसीम खान उर्फ जब्बार अंसारी 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बैंक की लूट की 25 घटनाओं को अंजाम दे चुका है सरगना नसीम खान उर्फ जब्बार अंसारी 
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: गिरफ्तार सरगना नसीम खान उर्फ जब्बार अंसारी अब तक दो बसों और बैंकों सहित करोंड़ों की लूट की 25 घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसके गिरोह के अपराधी रेकी कर बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के बैंको को निशाना बनाते थे। जब्बार की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के दुमका-देवघर मुख्य पथ पर पुसरो के समीप से की गई। उसके पास से पुलिस देसी पिस्टल और एक गोली बरामद की है। नसीम वर्तमान में हरियाणा के गुड़गांव में रहता था। वह मूल रूप से हजारीबाग जिला के बरही थाना क्षेत्र का निवासी है। एसपी वाईएस रमेश ने गुरुवार को बताया कि बंगाल के हुगली यूनाइटेड बैंक में 3 लाख, चंदन नगर कोर्ट के समीप स्थित यूनाइटेड बैंक से 35 लाख, बिहार के सासाराम में 2011 में पीएनबी में 62 लाख, बंगाल के ब्रह्मपुर में ग्रामीण विकास बैंक 14 लाख, हुगली के बैंडल में 8 लाख, पुरुलिया के पीएनबी बैंक से 84 लाख, हावड़ा के बाउड़िया में एटीएम वैन को निशाना बना 7 लाख, बिहार के बांका में केनरा बैंक से 3 लाख, जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक से 8 लाख की लूट और 2018 में 4 दिसंबर को 31 लाख की लूट सहित कुल 25 घटनाओं को उसने अंजाम दिया है। दुमका में लूटपाट के प्रयास में 2009 में वह जेल भी जा चुका है। दुमका लूटकांड में बालों पासवान सहित एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। इस मामले के वांछित दो अपराधी कन्हैया यादव और सनोज यादव बिहार के भागलपुर जिला में बंद हैं। भागलपुर जेल में बंद अभियुक्त को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुख्य रूप से पीएनबी से हथियार के बल पर करीब 32 लाख की लूट की घटना को अंजाम 4 दिसंबर 2018 को दिया था। 2004 में भी धनबाद और हजारीबाग में बैंक लूट की घटना में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि शुरू में की बस डकैती में महज 3 से 5 हजार रुपये हिस्सेदारी मिलती थी। बाद में बिहार के सासाराम में यूनाइटेड बैंक लूटकांड में 2.70 लाख रुपए की लूट की। जिसमें उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी माधव दास, बाढ़ के प्रभुनाथ सिंह, चौपारण के राजेश सिन्हा, माधव दास के भतीजा पंकज दास एवं नीरज दास के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
संपत्ति की जांच कर शुरू होगी सीज करने की प्रक्रियाः एसपी
एसपी ने कहा कि अपराधियों के गुड़गांव सहित अन्य जगहों की संपत्ति का जांच कर सीज करने की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी। नसीम को गिरफ्तार करने लिए बने छापेमारी दल का गठन एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमल किशोर सिंह, हंसडीहा थाना प्रभारी अमित लकड़ा सहित 12 सदस्य शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.