City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : विधायक एवं प्रमुख ने छठ पूजा पर सड़क एवं पुलिया जनता को किया समर्पित

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : विधायक एवं प्रमुख ने छठ पूजा पर सड़क एवं पुलिया जनता को किया समर्पित

सिटी पोस्ट लाइव : आस्था के महान छठ पूजा के अवसर पर रोहतास जिले के अकोढी गोला प्रखंड के मुडियार गाँव में प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान के मद से निर्मित पी सी सी सड़क एवं पुलिया की सौगात ग्रामीणों को समर्पित किया। जिसका विधिवत उद्धघाटन डेहरी विधायक ई. सत्यनारायण सिंह यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रमुख संतोष पासवान ने छठ व्रतियों के लिये ध्यान में रखते हुए जो पी.सी.सी सड़क एवं पुलिया का निर्माण करवाया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि प्रमुख संतोष पासवान के द्वारा पंचायत समिति से अनुमोदन और हमारे सार्थक प्रयास के बदौलत नावाडीह ग्राम में पथ निर्माण विभाग द्वारा मुख्य सड़क सड़क से दरगाह, छठ पोखर, काली मंदिर होते हुए मुडियार ग्राम तक तकरीबन एक करोड़ रुपये की लागत राशि से सड़क का निर्माण शीघ्र ही ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराया जाएगा।

विधायक ने ग्रामीणों के मांग पर विकास की चर्चा करते हुए कहा कि मेरी कोशिश होगी कि मैं अपने मद से छठ घाट के निर्माण सहित रामप्रवेश भगत के घर से करहा तक , दरगाह के चारदीवारी एवम रामकृष्ण सोनी के घर से मस्जिद तक पी.सी.सी सड़क का निर्माण करा सकू। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कश्मीर से 370 हटाए जाने की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री के इस एतिहासिक फैसले से देश के सभी वर्गों में समाजिक सौहार्द का महौल बना है। वहीं चुनाव जीतने के बाद पहली बार मुडियार ग्राम पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने बैड-बाजे के साथ फूल- मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं विधायक ने प्रमुख के घर जाकर उनके बड़े पिता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा परिजनों से इस दु:ख की घड़ी में धैर्य बनाएं रखने की अपील भी की।

इस अवसर पर समाजिक संगठन पहल के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, समाजसेवी व रेलकर्मी वीरेन्द्र पासवान, समाजसेवी भीम चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया बबलू तिवारी, पूर्व उप मुखिया ओम प्रकाश एवं गोपी पासवान, भाजपा के पंचायत अध्यक्ष व प्रखंड वार्ड संघ के उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, किसान भगत, श्री भगवान प्रजापति, प्रमुख संतोष पासवान, बीडीओ कुंदन कुमार, मुखिया विपिन विहारी गुप्ता, सरपंच उदय सिंह, डेहरी के पूर्व मुख्य पार्षद शंभ्भू राम, समाजसेवी भाजपा नेता हरेन्द्र सिंह हरियाली, उप मुखिया प्रदीप पासवान, डॉ अजय यादव, जमुला अंसारी, परवेज आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, सभी वार्ड सदस्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.