देश की एकता-अखंडता में सभी को भूमिका निभानी है : डीसी
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित रन फॉर यूनिटी की शुरुआत सुबह आठ बजे कचहरी मैदान से हुई, जो नेताजी चैक तक गयी। मौके पर लौह पुरुष की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी। साथ ही समाज के सभी वर्गों के लोगों को राष्ट्रीय एकता की भावना प्रबल करने की शपथ उपायुक्त ने दिलायी। कार्यक्रम में नगर पंचायत, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन के सभी विभाग, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं सहित अन्य ने हाथ में एकता और अखंडता के पोस्टर लिए क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित किया। उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी से सीख लेते हुए देश की एकता में योगदान के लिए डीसी ने बच्चों को प्रेरित किया। कहा, हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अहम भूमिका निभानी है और अपने देशवासियों को यह संदेश प्रेषित करना है। यह शपथ अपने देश की एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिए ली गयी।
Comments are closed.