साइबर क्राइम से बचने के लिए दी गयी जानकारी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कतरास एसबीआई के शाखा प्रबंधक रानू कुमार ने शुक्रवार को साइबर क्राइम से बचने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि खाताधारकों को अगर किसी भी प्रकार का फोन आये तो कोई जानकारी फोन से नहीं दें और शाखा में आकर संपर्क करें। एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग व योनो कार्ड की पिनकोड या कार्ड डिटेल्स को शेयर न करें। यदि संभव हो तो बैंक में दिया गया मोबाइल नंबर किसी को न बताए। अपने मोबाइल नंबर को शॉपिंग मॉल, मेला या अन्य स्थानों पर देने से बचें। और जितना हो सके योनो कैश जो कार्डलेस है, उसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा निकासी करें। अपने स्मार्ट फोन को पासवर्ड लॉक करके रखें, इंटरनेट में एचटीटीपीएस वाले साइट को ही खोले। मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से लुभावने लॉटरी या कोई पुरस्कार से बचें, तभी साइबर क्राइम पर कंट्रोल किया जा सकता है।
Comments are closed.