City Post Live
NEWS 24x7

संतरगाछी-बरौनी सुविधा स्पेशल ट्रेन 01 नवंबर  को

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

संतरगाछी-बरौनी सुविधा स्पेशल ट्रेन 01 नवंबर  को

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: दक्षिणपूर्व रेलवे ने छठ पर्व में यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए संतरागाछी-बरौनी सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, आसनसोल के रास्ते में बरौनी जाएगी। इसको लेकर एसई रेलवे ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। ट्रेन संख्या 80805 संतरागाछी से एक नवबंर की शाम 3.30 बजे प्रस्थान करेगी, जो दसरे दिन सुबह साढ़े नौ बजे बरौनी पहुंचेगी। बरौनी से यह ट्रेन तीन नवंबर को 80806 बनकर संतरागाछी के लिए प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन सुबह 6.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। इसका ठहराव संतरागाछी-बरौनी के बीच खड़गपुर, टाटानगर,  चाण्डिल, पुरुलिया, जयचण्डीपहाड़, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा और क्यूल स्टेशन पर होगा। इस ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिसमें चार एसी थ्री, बारह स्लीपर कोच, दो कोच समान्य होंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.