City Post Live
NEWS 24x7

शिवानंद तिवारी पर डिप्टी सीएम का तंज-‘लालू की वकालत भारी पड़ गयी, कुसंगति का हश्र झेल रहे’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

शिवानंद तिवारी पर डिप्टी सीएम का तंज-‘लालू की वकालत भारी पड़ गयी, कुसंगति का हश्र झेल रहे’

सिटी पोस्ट लाइवः दो दिन पहले आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे शिवानंद तिवारी ने अपनी थकान का हवाला देते हुए आरजेडी की सभी जिम्मेवारियों को छोड़ने का एलान कर दिया था। सोशल मीडिया पर उनके इस एलान से बिहार की राजनीति का पारा चढ़ गया। अब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शिवानंद तिवारी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘ वे पुत्र मोह में संन्यास तोड़ कर सक्रिय राजनीति में लौटे भी थे, तो किसी नेक काम के लिए नहीं, बल्कि मंत्री-विधायक बनाने के बदले लोगों की जमीन अपने नाम कराने वाले सजायाफ्ता लालू प्रसाद के हर गलत फैसले की वकालत करने के लिए. ष्सुशील मोदी ने कहा है कि ष्लालू राज में हुए भ्रष्टाचार, घोटाले, जातीय द्वेष, नरसंहार, पलायन और ठप पड़े विकास का बचाव करने के लिए उनके पास शब्दों की कमी नहीं थी.

2019 के संसदीय चुनाव में जनता ने जब लालू प्रसाद की पार्टी को जीरो पर आउट किया, तब सारी दलील धरी रह गयी. जो कुतर्क गढ़ते हैं और कुसंग में रहते हैं उनका मन तो थकेगा ही’। आपको बता दें कि शिवानंद तिवारी के राजनीतिक सन्यास को लेेकर कई तरह के कयास भी लग रहे हैं। यह कहा जा रहा है कि उन्होंने तेजस्वी यादव को आईना दिखाने की कोशिश की थी। खुलेआम उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत दी थी कि अगर आप शेर का बच्चा हैं तो मांद में मत छुपिए, दहाड़िए। सड़क पर संघर्ष कीजिए। कहा जा रहा है कि शिवानंद तिवारी को यह बयान भी भारी पड़ा और पार्टी में वे उपेक्षित हो गये। उपेक्षा सहन न हो सकी तो राजनीति से सन्यास का एलान कर दिया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.