आजसू जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव का आरोपित उग्रवादी राकेश सिंह गिरफ्तार
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: आजसू के लातेहार जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव हत्या कांड का मुख्य आरोपित सह संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा उग्रवादी संगठन का कमांडर राकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादी कमांडर के पास से एक रिवाल्वर, एसजेएमएम का लेटर पैड समेत अन्य सामान भी मिले हैं। राकेश सिंह लातेहार सदर प्रखंड के निंदिर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मंगलवार को उसे सदर प्रखंड के मोंगर गांव से गिरफ्तार किया था। बुधवार को एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राकेश सिंह मोंगर गांव के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसी सूचना पर छापेमारी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में राकेश ने बताया कि आजसू नेता की हत्या के लिए उसे पांच लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी। एसपी ने बताया कि अखिलेश श्रीवास्तव भी अपराधिक चरित्र का व्यक्ति था। उसने मनिका में ही एक बड़े भुभाग में अगरबती फैक्ट्री लगायी थी। उस फैक्ट्री की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच अखिलेश उक्त फैक्ट्री का सौदा करने लगा। इस बात को लेकर अखिलेश और उसके अन्य सहयोगियों के बीच विवाद तेज हो गया। ऐसे में अखिलेश को रास्ते से हटाने के लिए राकेश सिंह को अखिलेश की हत्या की सुपारी दी गयी। राकेश सिंह का अखिलेश से पूर्व से ही परिचय था। ऐसे में राकेश ने उसे अपने गांव में 24 अगस्त की रात बुलाया और शराब पिलाने के बाद गला रेत कर हत्या कर दी थी। वहीं क्षेत्र में अपना खौफ बनाने के लिए उसने अखिलेश के शव के पास एक पर्चा भी छोड़ रखा था। एसपी ने बताया कि राकेश सिंह से पुलिस अभी पुछताछ कर रही है। जल्द ही अन्य खुलाशा होगा।
Comments are closed.