City Post Live
NEWS 24x7

शाहबाज नदीम क्वालिटी गेंदबाज, वह आगे जाएंगे : कोहली

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

शाहबाज नदीम क्वालिटी गेंदबाज, वह आगे जाएंगे : कोहली

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत के बाएं हाथ के नए स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम एक क्वालिटी गेंदबाज हैं और वह आगे जाएंगे। कोहली यहां मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नदीम को मैं अंडर-19 के समय से ही जानता हूं। उनके साथ खेले भी हैं। नदीम में स्किल है और उनका सीम पोजीशन अच्छा है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 420 विकेट लिए हैं।’ कोहली ने कहा कि एकदिन में चीजें कैसे बदलती है, इसका उदाहरण नदीम है। उन्होंने कहा कि नदीम टेस्ट शुरू होने से दो दिन पहले कोलकाता में थे और वहां से रांची आए। टेस्ट टीम में शामिल होकर पहली पारी में 4 मेडन ओवर फेंके और 2 विकेट भी हासिल किए। उन्होंने कहा कि नदीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए और एक खिलाड़ी को रन आउट किया। इसके अलावा नदीम बल्लेबाजी करते हुए नॉटआउट रहे। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय मैदान (जेएससीए स्टेडियम) रांची की पिच के संबंध में कोहली ने कहा कि टेस्ट मैचों के लिए ऐसी ही पिच होनी चाहिए। यह बहुत अच्छी पिच है। रांची की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और 500 के करीब रन बनाए। साथ ही स्पिनर और तेज गेंदबाजों ने भी अपने हुनर दिखाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की पिचों पर जिसके पास हुनर रहेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.